लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी ही असली शक्ति : आयुक्त

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुआ स्वीप अभियान

By Roshan Kumar | October 15, 2025 6:08 PM

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुआ स्वीप अभियान

गया जी. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप अभियान) आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके. इसी क्रम में बुधवार को हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्रेक्षागृह में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वीप पोस्टर का अनावरण मगध प्रमंडल की आयुक्त सफीना एएन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार तथा सहायक समाहर्ता सूरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी ही असली शक्ति है. प्रत्येक मतदाता का मतदान करना न केवल उसका अधिकार है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जिलेवासियों को मिलकर कार्य करना होगा. कार्यक्रम की शुरुआत आयुक्त और डीएम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके पश्चात स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप दूत और सखी का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. आयुक्त ने प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी सेविका-सहायिकाओं और विकास मित्रों को मतदान की शपथ दिलायी. उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच पंपलेट का वितरण भी किया जायेगा, जिसमें 11 नवंबर को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का संदेश दिया गया है.

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष अभियान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी आरओ, एआरओ और सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन बूथों और टोलों पर विशेष ध्यान दें जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है. विशेषकर महादलित एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये. जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और गांव में सघन अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.

हर स्तर पर सक्रिय हुई जागरूकता टीमें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को तीव्र गति से चलाया जा रहा है. आइसीडीएस की सेविकाओं और सहायिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों के अलावा शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट-गाइड भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. प्रत्येक प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के नेतृत्व में ग्रामीण और कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है