संकल्प के बल पर कम संसाधनों में भी हो सकता है महत्वपूर्ण अनुसंधान : विजय

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग ने भारत रत्न सर सी वी रमन की जयंती मनायी

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 8, 2025 5:57 PM

फोटो- गया बोधगया 210- मुख्य अतिथि को मेमेंटो भेंट करते एमयू के प्राध्यापक व अन्य

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग ने भारत रत्न सर सी वी रमन की जयंती मनायी

वरीय संवाददाता, बोधगया

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा आइक्यूएसी के तत्वावधान में प्रख्यात भारतीय भौतिकशास्त्री व नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न सर सीवी रमन की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलुरु के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वागीश मिश्रा थे. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के सामूहिक गायन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. तत्पश्चात अपने स्वागत भाषण में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया व सर सीवी रमन द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में हासिल की गयी उपलब्धियों को रेखांकित किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष ने कहा कि सर सीवी रमन के जीवन से यह सीख भी मिलती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के बल पर कम संसाधनों के रहते हुए भी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान किये जा सकते हैं. मुख्य वक्ता ने फ्रॉम द रमन इफेक्ट टू रॉकेट साइंस : इंडियाज जर्नी इंटू द कॉस्मोज शीर्षक के अंतर्गत अपने व्याख्यान में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण योगदान को याद किया. मुख्य वक्ता ने रमन स्पेक्ट्रोस्कॉपी एवं आधुनिक रॉकेट विज्ञान के बीच के अंतर्संबंधों का भी उल्लेख किया व अंतरिक्ष विज्ञान में भारत द्वारा हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने सर सीवी रमन व उनसे जुड़े अन्य वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. कार्यक्रम में मंच संचालन भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्रद्धा प्रसाद ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विमल कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रेनू रानी, डॉ अंकुरवा सिन्हा, डॉ तन्मय लाहिड़ी, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ विश्वताेष मिश्र व डॉ प्रीति, स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रूपेश कुमार झा, डॉ विकास मंडल, डॉ आभा पांडेय, भौतिकी विभाग के छात्र- छात्राएं व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है