बिहार पुलिस अधिकारियों के क्षमता निर्माण व अनुसंधान सहयोग में मदद करेगा आइआइएम
आइआइएम ने लोक प्रशासन में नेतृत्व विकास के लिए बिहार पुलिस अकादमी के साथ की साझेदारी
फोटो- गया बोधगया 210- समझौता ज्ञापन के साथ आइआइएम बोधगया की डायरेक्टर व आइपीएस सुशील कुमार
आइआइएम ने लोक प्रशासन में नेतृत्व विकास के लिए बिहार पुलिस अकादमी के साथ की साझेदारी
वरीय संवाददाता, बोधगया
आइआइएम व बिहार पुलिस अकादमी (बीपीए), राजगीर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते का उद्देश्य बिहार के सरकारी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के लिए नेतृत्व विकास, क्षमता निर्माण व शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना है. इस समझौते पर आइआइएम की निदेशक डॉ विनिता एस सहाय व बिहार पुलिस अकादमी के नोडल अधिकारी सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किये. इस मौके पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी व संकाय सदस्य उपस्थित रहे. इस साझेदारी के तहत आइआइएम को बिहार पुलिस अकादमी का लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट पार्टनर नियुक्त किया गया. इस सहयोग का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन कौशल व निर्णय लेने की योग्यता को मजबूत करना है. इसके लिए आइआइएम विशेष रूप से तैयार किये गये प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा. आइआइएम की निदेशक डॉ विनिता एस सहाय ने कहा कि यह समझौता सार्वजनिक प्रशासन में आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में पुलिस व्यवस्था से केवल परिचालन उत्कृष्टता की अपेक्षा नहीं है, बल्कि ऐसी नेतृत्व क्षमता की भी आवश्यकता है जो सहानुभूति, नैतिकता और दूरदर्शिता पर आधारित हो. यह सहयोग ऐसे सार्वजनिक लोकसेवा कर्मी के विकास में योगदान देगा जो शासन और कानून-व्यवस्था के बदलते परिवेश में प्रभावी रूप से प्रतिक्रिया देने में सक्षम होंगे.व्यापक जनहित की सेवा करना है उद्देशय
बिहार पुलिस अकादमी के नोडल अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि प्रबंधन में संरचित प्रशिक्षण सक्रिय व दूरदर्शी अधिकारियों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, जो जटिल परिस्थितियों में प्रभावी निर्णय ले सकें और नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके. बिहार पुलिस अकादमी का लक्ष्य सार्वजनिक सेवा प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रमुख केंद्र बनना है, जो आइआइएम की प्रबंधन शिक्षा में विशेषज्ञता के अनुरूप है. यह सहयोग अकादमी को अपने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल करने में सक्षम बनायेगा, जिससे विभिन्न स्तरों के अधिकारियों की प्रशासनिक एवं नेतृत्व क्षमता और मजबूत होगी. यह समझौता विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को दर्शाता है, जिनमें प्रबंधन से जुड़े विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना, शिक्षक आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान से संबंधित पहल शामिल हैं. आइआइएम के परिसर में ई-लर्निंग के माध्यम से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिनमें नेतृत्व, संचार कौशल, संगठनात्मक व्यवहार, परियोजना प्रबंधन व तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे. प्रशिक्षण की योजना, पाठ्य सामग्री व संचालन की व्यवस्था दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से तय की जायेगी, ताकि कार्यक्रम बिहार पुलिस नेतृत्व की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किये जा सकें. दोनों संस्थान मिलकर ऐसे स्थायी शिक्षण ढांचे के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे, जो पुलिस बल की दीर्घकालिक क्षमता वृद्धि में सहायक हो. यह समझौता शैक्षणिक उत्कृष्टता, ज्ञान-साझा और संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य व्यापक जनहित की सेवा करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
