उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आइआइएम बोधगया को अवार्ड

आआइएम बोधगया ने सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) के 171वें वार्षिक दिवस समारोह में दो डायरेक्टर जनरल मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 18, 2025 9:33 PM

बोधगया. आआइएम बोधगया ने सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) के 171वें वार्षिक दिवस समारोह में दो डायरेक्टर जनरल मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. यह समारोह विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में आयोजित हुआ. संस्थान को स्थायी परिसर (चरण-1) के लिए समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ पूर्ण परियोजना श्रेणी में योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ, जो योजना, निर्माण और परियोजना प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है. साथ ही नयी पूर्ण परियोजना में सर्वश्रेष्ठ एमइपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) सेवाएं का पुरस्कार भी मिला, जो तकनीकी उत्कृष्टता की पुष्टि करता है. ये दोनों सम्मान सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सह परियोजना निदेशक, बोधगया को प्रदान किए गए। पुरस्कारों को सीपीडब्ल्यूडी के सर्वोच्च सम्मानों में गिना जाता है. संस्थान की निदेशक प्रो विनीता एस सहाय ने इसे आइआइएम बोधगया के चरित्र, दृष्टिकोण और गुणवत्ता-प्रेरित दृष्टि का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भवन निर्माण नहीं, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है