Gaya News : सेना के जवान की हत्या के मामले की जांच करने आइजी, एसएसपी व एएसपी पहुंचे टिकारी
Gaya News : पुरा गांव के रहनेवाले सेना के जवान प्रवीण कुमार की हत्या के मामले की जांच करने शुक्रवार को मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह, एसएसपी आनंद कुमार व एएसपी अनवर जावेद अंसारी टिकारी थाने के महमन्ना गांव पहुंचे.
टिकारी़ पुरा गांव के रहनेवाले सेना के जवान प्रवीण कुमार की हत्या के मामले की जांच करने शुक्रवार को मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह, एसएसपी आनंद कुमार व एएसपी अनवर जावेद अंसारी टिकारी थाने के महमन्ना गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने उक्त घटना से संबंधित हर बिंदु पर आइजी को जानकारी दी. साथ ही बताया कि इस मामले में अबतक चार आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आइजी, एसएसपी व एएसपी पूरी टीम के साथ पुरा गांव पहुंचे और वहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही आइजी ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहायता के लिए वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार व आइओ कन्हैया कुमार से प्राथमिकी में अबतक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसएसपी के द्वारा गठित विशेष टीम में शामिल सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार सहित पुरा व टिकारी थाने के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना गांव के समीप सेना के जवान पुरा ग्राम निवासी प्रवीण के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट में प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अस्पताल में इलाज के क्रम में प्रवीण की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
