सरकार बात नहीं मानती है, तो करेंगे आंदोलन : जन सुराज
जन सुराज की जिला इकाई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार में जाति गणना और भूमि सर्वे को लेकर प्रदेश सरकार से कई सारे सवाल पूछे.
गया. जन सुराज की जिला इकाई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार में जाति गणना और भूमि सर्वे को लेकर प्रदेश सरकार से कई सारे सवाल पूछे. नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन किया जायेगा. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 21 अप्रैल को पटना में जाति गणना रिपोर्ट के दौरान की गयी घोषणाएं और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के खिलाफ एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. जन सुराज के जिलाध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सात नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गये थे. 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति गणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं. लेकिन, सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुईं. जन सुराज सरकार से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करने जा रहा है. इस मौके पर जिला प्रभारी तजम्मुल खान, नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता अमित कार्तिकेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
