मानव तस्करी व दुर्व्यवहार एक जघन्य अपराध है : विजया रहाटकर

मानव तस्करी विरोधी अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित

By ROHIT KUMAR SINGH | June 26, 2025 8:32 PM

मानव तस्करी विरोधी अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित

संवाददाता, गया जी.

गया-बोधगया रोड स्थित एक होटल के सभागार में गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि मानव तस्करी व दुर्व्यवहार एक जघन्य अपराध है. साथ ही मानवीय मूल्यों पर एक बड़ा आघात है. इसे हर हाल में हम सब को मिलकर समाप्त करना है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आरपीएफ के साथ मिलकर मानव तस्करी विरोधी अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर के लिए आयोजित सेमिनार में मानव तस्करी विरोधी ज्वलंत मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष बल दिया. इस अवसर पर एनडीआरएफ के रिटायर्ड महानिदेशक सह पूर्व आइपीएस पीएम नायर ने मानव तस्करी, बाल मजदूरी, महिला ट्रैफिकिंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस व आम नागरिकों का महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि वह मानव तस्करी से निबटने के लिए हमेशा कार्य करें. पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में मानव तस्करी से निबटने में आरपीएफ की टीम लगातार काम कर रही है और इसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है. सेमिनार में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ गठन का मकसद कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और क्षमता निर्माण में मदद करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जा रहे हैं. यह काफी सराहनीय है.

आरपीएफ आइजी को विष्णु चिह्न देकर किया स्वागत

डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (सीनियर कमांडेंट) जेथिन बी राज ने पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आइजी अमरेश कुमार को विष्णु चिह्न देकर स्वागत किया. आइजी ने श्रावणी मेला व आनेवाले पितृपक्ष मेला पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यात्रियों को रक्षा और सुरक्षा करें. इस मौके पर कई आरपीएफ के कई अधिकारी शामिल थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है