बालू नहीं मिलने से आवास योजना पर लगा ब्रेक
नगर पंचायत इमामगंज के द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, लेकिन बालू नहीं मिलने के कारण लाभुक मकान नहीं बना पा रहे हैं.
इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, लेकिन बालू नहीं मिलने के कारण लाभुक मकान नहीं बना पा रहे हैं. बालू नहीं मिलने के कारण तय समय के अंदर मकान बनाना असंभव है. इसी ज्वलंत मुद्दे को वार्ड 11 की पार्षद कांति देवी ने नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी काे एक आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने सभी लाभार्थियों की समस्याओं को रेखांकित किया है. इस संबंध में वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि संतोष शौण्डिक ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में बालू उठाव पर लगी रोक के कारण सभी लाभार्थियों को मकान निर्माण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लाभार्थियों को आवंटित प्रथम किस्त की राशि के बावजूद वे निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर पा रहे हैं, जिससे योजना के उद्देश्य पर प्रभाव पड़ रहा है. इधर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सह जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि इसके लिए डीएम से बातचीत की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने बताया कि डीएम व पुलिस के वरीय अधिकारी से बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
