लोहा लदा ट्रेलर पलटा, जमशेदपुर के चालक की मौत

लोहा लदा ट्रेलर पलटा, जमशेदपुर के चालक की मौत

By Roshan Kumar | August 3, 2025 7:06 PM

टनकुप्पा में भीषण सड़क हादसा

प्रतिनिधि, टनकुप्पा (गया).

बिहार के गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के जियनबिगहा गांव के पास शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. लोहा का पोल लदा एक ट्रेलर मुख्य सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की इंजन से दबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान झारखंड के जमशेदपुर जिले के बारीडीह थाने के विद्यापति नगर के रहने वाले भुवानी साहनी के बेटे सुदर्शन साहनी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोहा लदा पोल टनकुप्पा स्टेशन की ओर से पावर हाउस की ओर जा रहा था और स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंचते ही चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया. भारी भरकम लोहा का पोल लदा ट्रक सड़क पर पलट गया. इस घटना की सूचना मिलते ही टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने इंजन के नीचे दबे चालक को रेस्क्यू कर बचाने एवं निकालने के लिए तीन क्रेन मंगाया था. इस घटना के बाद साढ़े चार बजे रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस प्रशासन यातायात बहाल करने में जुटा है. टाटानगर से ट्रेलर पर लोहा का पोल लोड कर टनकुप्पा पावर स्टेशन आया था. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उनके परिजन को सूचना दे दी गयी है. ट्रेलर मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है