Gaya News : बुनियादी ढांचे के अभाव में लोग साइकिल चलाने से हिचकिचाते हैं
Gaya News : ब्लेसिंग्स संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को जगजीवन कॉलेज, गया में छात्रों द्वारा “हरित सफर अभियान” तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
मानपुर. ब्लेसिंग्स संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को जगजीवन कॉलेज, गया में छात्रों द्वारा “हरित सफर अभियान” तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, ब्लेसिंग्स संस्थान की सचिव प्रियंका यादव, प्रो आचार्य शंकर, प्रो सुनील कुमार, प्रो डॉ श्यामदेव पासवान एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार और साइकिल लेन की आवश्यकता को उजागर करना था. वर्तमान समय में साइकिल चालकों को समर्पित लेन के अभाव में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. इसी विषय पर जनजागरूकता फैलाने के लिए छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर समाज और सरकार का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए साइकिल चलाना अत्यंत आवश्यक है. लेकिन, उचित बुनियादी ढांचे के अभाव में लोग साइकिल चलाने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह शीघ्र साइकिल लेन विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाये, जिससे नागरिकों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प मिल सके. ब्लेसिंग्स संस्थान की सचिव प्रियंका यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साइकिल चलाने से न केवल प्रदूषण में कमी आती है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभदायक है. इस अवसर पर छात्रों ने साइकिल अपनाओ, पर्यावरण बचाये जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर नंदनी गुप्ता , अनामिका , रितिक रोशन, ऋषु राज, मुन्ना कुमार, विवेकानंद, आयुषी, सुरभि पुरुषोत्तम, अमित, उत्तम, दीपक अरविंद, रोहित, आदर्श सहित सैकड़ों छात्र-छात्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
