एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हम ने की बैठक

शहर के नयी बाजार स्थित कृष्णा होटल में रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 7, 2025 5:14 PM

शेरघाटी. शहर के नयी बाजार स्थित कृष्णा होटल में रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की बैठक हुई. बैठक में आठ सितंबर को रंगलाल हाइस्कूल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है. इसके लिए प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी. जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह और जिला सचिव राकेश मांझी ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को नई दिशा देगा और बूथ स्तर पर मजबूती ही पार्टी की असली ताकत है. प्रखंड अध्यक्षों ने भी कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. बैठक में सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी और जिम्मेदारियां तय की गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है