गया जंक्शन पर खुला स्वास्थ्य शिविर व पुलिस चौकी
पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे ने शनिवार को गया जंक्शन पर स्वास्थ्य शिविर और अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित किया.
गया जी. पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे ने शनिवार को गया जंक्शन पर स्वास्थ्य शिविर और अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित किया. यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी है. सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि रेल अनुमंडल गया जी की ओर से स्वास्थ्य शिविर में तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी, जबकि अस्थायी पुलिस चौकी पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम रक्षा के लिए तैनात रहेगी. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी और रेलवे अधिकारी तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
