कुटुंबा विधायक को जिम्मेदारी मिलने पर जतायी खुशी
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश राम को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनयन पर गुरुआ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
गुरुआ. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश राम को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनयन पर गुरुआ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बिहार प्रदेश प्रतिनिधि व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार ने कहा है कि राजेश राम एक जुझारू नेता हैं. इनके नेतृत्व में पूरे बिहार में पार्टी एक नया इतिहास रचेगी और उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा. इनके मनोनयन पर खास कर युवाओं में काफी हर्ष व्याप्त है. चुनाव के समय लिए गये इस फैसले से शीर्ष नेतृत्व के प्रति प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवनंदन सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, तुलसी ठाकुर आदि ने आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
