वज्रपात से महिला की मौत के बाद परिवार से मिले हम के नेता
गोपालपुर पंचायत अंतर्गत महम्मदपुर में विगत 15 अप्रैल को वज्रपात की चपेट में आने से गांव की अंजनी देवी की मौत की खबर के बाद हम नेता मिलने पहुंचे.
शेरघाटी. गोपालपुर पंचायत अंतर्गत महम्मदपुर में विगत 15 अप्रैल को वज्रपात की चपेट में आने से गांव की अंजनी देवी की मौत की खबर के बाद गुरुवार को हम के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव व जिला संगठन सचिव राम स्नेही मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली तथा उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही, उन्होंने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र अनुदान राशि निर्गत करने की मांग की. मृतका के पति डुगुन मंडल ने बताया कि 15 अप्रैल को उनकी पत्नी खेत से गेहूं की कटाई कर घर लौट रही थीं. तभी अचानक गरज और चमक के साथ वज्रपात की चपेट में आने से अंजनी देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. इस दुखद घटना पर पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
