बोधगया पहुंचे राज्यपाल, नौ नवंबर तक रहेंगे
प्रथम एशियाई कांग्रेस व 25वां नेशनल कांफ्रेंस ऑफ कम्युनिटी पीडियाट्रिक में होंगे शामिल
प्रथम एशियाई कांग्रेस व 25वां नेशनल कांफ्रेंस ऑफ कम्युनिटी पीडियाट्रिक में होंगे शामिल बोधगया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शुक्रवार की शाम बोधगया पहुंचे. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर के पास स्थित निरीक्षण भवन में ठहराया गया है. राज्यपाल शनिवार से बोधगया में शुरू हो रहे प्रथम एशियाई कांग्रेस व 25वां नेशनल कांफ्रेंस ऑफ कम्युनिटी पेडियाट्रिक्स में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम डॉ विजय जैन की अध्यक्षता में बाल स्वास्थ्य, सामुदायिक चिकित्सा एवं स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ अपने अपने अनुभवों और विचारों को साझा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन बोधगया स्थित होटल महाबोधि में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शनिवार की सुबह नौ बजे होगा. जानकारी के अनुसार, नौ नवंबर तक राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
