Gaya News : गया में हावड़ा-कालका मेल से ढाई करोड़ का सोना जब्त, युवक गिरफ्तार
Gaya News : गया जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने हावड़ा-कालका मेल (12311 अप) से दो किलो सोना बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है.
गया जी. गया जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने हावड़ा-कालका मेल (12311 अप) से दो किलो सोना बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हरिशंकर वर्मा के रूप में की गयी है. रेल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेनों की नियमित जांच चल रही थी. इसी दौरान एक कोच में बैठे एक यात्री ने पुलिस को देखकर घबराकर इधर-उधर भागने की कोशिश की. संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की. जांच के दौरान उसके बैग से सोने के कई बिस्कुट बरामद हुए. युवक ने बताया कि वह यह सोना कोलकाता से कानपुर लेकर जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया. आयकर और वाणिज्य विभाग की टीम ने भी थाने पहुंचकर युवक से विशेष पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां दी हैं. रेल एसपी के निर्देश पर आरोपित को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
चुनाव से पहले सघन जांच अभियान
रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. गया जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों, फुट ओवरब्रिज और स्टेशन परिसर में स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ रुपये मूल्य के सोने की बरामदगी गया रेल थाना के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
