बोधगया में पीएनबी एंप्लॉय फेडरेशन की हुई आमसभा

बोधगया में शनिवार को ऑल इंडिया पीएनबी एंप्लॉय फेडरेशन का आमसभा का आयोजन किया गया. यूनियन के प्रेसिडेंट आरआर सहायक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 12, 2025 8:29 PM

बोधगया.

बोधगया में शनिवार को ऑल इंडिया पीएनबी एंप्लॉय फेडरेशन का आमसभा का आयोजन किया गया. यूनियन के प्रेसिडेंट आरआर सहायक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में जनरल सेक्रेटरी बीके मिश्रा शामिल थे. कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को लाभप्रद जानकारियां दी गयी व उन्हें बताया गया कि यूनियन द्वारा इस तरह का बैठक होते रहना चाहिए. इससे संगठन के सभी सदस्य इकट्ठे एकजुट होकर आपसी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे. इस दौरान यूनियन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बैंक के प्रति ईमानदारी और ग्राहकों की सेवा में और सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एजीएस राजेश झा, जीएस संतोष कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, दुर्गा सिंह, बलवंत कुमार , सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है