Gaya News : गया का नक्सली जीबलाल यादव पलामू से धराया
Gaya News : नावाबाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ से एक लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मेदिनीनगर. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ से टीएसपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. वह तुरीदाग पहाड़ के आसपास में ईंट भट्ठा चलाने वाले से लेवी वसूलने आया था. जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव की उम्र 53 वर्ष है. वह गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वर्तमान में गया जिले के हडही गांव में रहता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली जीबलाल के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी मिली. डायरी में लेवी का हिसाब है, वहीं विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं.उसके विरुद्ध बिहार व झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में तुरीदाग पहाड़ के पास पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वह शामिल था. 2021 में मनातू में पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ हुई मठभेड़ में जीबलाल यादव के दाहिने पैर में गोली लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
