Gaya News : गया की बालिका टीम ने स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता

Gaya News : मुजफ्फरपुर में आयोजित 11 वीं बिहार स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गया जिले की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मुजफ्फरपुर को 41-27 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया.

By PRANJAL PANDEY | June 15, 2025 10:43 PM

गया जी. मुजफ्फरपुर में आयोजित 11 वीं बिहार स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गया जिले की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मुजफ्फरपुर को 41-27 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच में गया की ओर से सबसे अधिक अंक अवंतिका कुमारी ने बनाये. अवंतिका को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया. विजेता टीम में अवंतिका, तन्वी, अनु, अदिति, खुशी, विदुषी, प्रिया, आरोही, मिताली, हर्षिता, फारूक़, दिव्या और वीणा शामिल थे. सभी को जीत पर बधाई दी. टीम के कोच मो फैजान खान और अशजरीन ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन किया. गया जिला की इस शानदार जीत पर गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सरवर अली, गया कॉलेज के खेल प्रभारी अंजनी कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी तेजस, ऋषि, दानिश, विपुल व वत्स ने पूरी टीम और कोचों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. लड़कियों के टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मेजबान को मैच में हावी नहीं होने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है