Video: उफनाई फल्गू तो गयाजी में फंसे लोगों को SDRF ने निकाला, जहानाबाद में भी पानी की तबाही

Bihar Flood News: गयाजी में फल्गू नदी उफनाई तो करीब 80 लोग पानी में फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ ने इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जहानाबाद में भी फल्गू का पानी गांव में घुस चुका है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 23, 2025 4:50 PM

Bihar Flood News: झारखंड में लगातार हुई तेज बारिश के कारण फल्गू नदी उफनाई हुई है. बिहार के गयाजी और जहानाबाद में फल्गू नदी ने तबाही मचाई है. जहानाबाद के घोसी और काको ब्लॉक के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. बोधगया प्रखंड के बतसपुर डैम पास के घरों में करीब 80 लोग पानी में घिर गए थे. एसडीआरएफ ने सभी लोगों का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जगह पहुंचाया.

दर्जनों पशु पानी में फंसे

फल्गू नदी उफनाई तो पशुपालकों की भी परेशानी बढ़ गयी. नदी में पानी अचानक बढ़ गया जिससे पानी के तेज धार में नदी के बीच ही दर्जनों पशु फंस गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

ALSO READ: Video: ‘इ बोलता है ज्यादे…’ अनंत सिंह ने जब हाथ पर रखा तोता, मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे थे पूर्व विधायक

पानी में फंसे करीब 80 लोगों को NDRF ने बाहर निकाला

वहीं गयाजी के कई गांवों में पानी फैल गया है. लोगों के घर पानी से घिर गए. शुक्रवार की रात को एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई. बोधगया प्रखंड के बतसपुर डैम पास के घरों में जो लोग पानी में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.

जहानाबाद में बाढ़ का खतरा बढ़ा, चलने लगी नाव

जहानाबाद में भी फल्गू नदी की तबाही दिख रही है. घोसी प्रखंड के भारथु गांव में पानी घुस गया है. सड़कों पर भी पानी की तेज धार बह रही है. लोग नाव से आना-जाना कर रहे हैं. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.