गया में भीषण गर्मी ने बढ़ाई चिंता, नीचे जा रहा जलस्तर, ग्रामीण पीने के पानी के लिए भी परेशान

गया के शेरघाटी में भूजल स्थर नीचे जाने की वजह से लोगों के सामने पीने के पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है.

By Anand Shekhar | May 8, 2024 5:35 AM

Gaya News: बढ़ती गर्मी के साथ ही भू-जलस्तर नीचे जाना शुरू हो गया है और पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है. गया शेरघाटी प्रखंड की चांपी पंचायत के पहाड़ी क्षेत्रों खासकर समदा टोला, रानी चक, हुड़राही टांड़, संगमटांड़, लेम्बोइया, झौर-सलैया सहित पंचायत के विभिन्न गांवों में चापाकल बंद होने लगे हैं और नल-जल से मिलनेवाला पानी भी नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते पीने के पानी की समस्या होने लगी है.

सरकार के सात निश्चय योजना के तहत मिलने वाला पानी भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इससे पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ने से आहर, पोखर और तालाब भी कब के सूख गये हैं. चापाकलों की मरम्मत के लिए पीएचइडी की ओर से टेक्निकल टीम को रवाना किया गया है, लेकिन अब तक बंद पड़े चापाकल चालू नहीं किये गये हैं.

पेयजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान

मंगलवार को तापमान 42 डिग्री से अधिक रहा. चांपी के ग्रामीण लालू मंडल, उपेंद्र मंडल, कुंती देवी, मानती देवी, रामस्वरूप मांझी आदि ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के बीच पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. यहां पर चापाकल और नल का जल सहारा था. लेकिन, जब से नदियों से बेहिसाब बालू का खनन होने लगा है, तब तापमान और बढ़ रहा है.

साथ ही उतनी ही तेजी से जलस्तर घट रहा है. इन दिनों चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. सरकार की तरफ से लगाये गये नल कहीं खराब पड़े हैं, तो कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है. कुल मिलाकर पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.

गया में भीषण गर्मी ने बढ़ाई चिंता, नीचे जा रहा जलस्तर, ग्रामीण पीने के पानी के लिए भी परेशान 3

क्या कहते हैं ग्रामीण

नल जल के लिए बोरिंग की गयी है, लेकिन अब तक घरों तक पानी नहीं पहुंचाया गया है. इसकी वजह से पेयजल की किल्लत हो गयी है. तापमान बढ़ने के कारण कई घरों के चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है.

दिलीप दास

मुखिया के द्वारा मेरे घर के सामने नल जल के लिए बोरिंग की गयी है, लेकिन अभी पाइप बिछाकर गांव में कनेक्शन नहीं दिया गया है. इसकी वजह से लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है.

खेवन मिस्त्री

पंचायत में कुल 15 नल जल योजना संचालित है, जिसमें वार्ड नंबर आठ रानी चक एवं वार्ड नंंबर छह झौर एवं सलैया गांव में नल जल बंद पड़ा है. इसको लेकर पीएचइडी को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है.

पप्पू पासवान
गया में भीषण गर्मी ने बढ़ाई चिंता, नीचे जा रहा जलस्तर, ग्रामीण पीने के पानी के लिए भी परेशान 4

कहते हैं कनीय अभियंता

चांपी पंचायत में दो नल जल योजना तकनीकी खराबी से बंद थी, उसे ठीक किया जा रहा है. एक योजना रानी चक में अधूरी है. उन्होंने बताया कि चापाकल की मरम्मत को लेकर मैकेनिक की टीम गांव में जाकर खराब पड़े हैंडपंप को ठीक कर रही है. साथ ही जहां-जहां नल-जल योजना में तकनीकी खराबी की सूचना मिल रही है, उसे भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

शुभम कुमार, कनीय अभियंता

Next Article

Exit mobile version