Gaya News : स्कूल बस के धक्के से युवक की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

Gaya News : वजीरगंज-फतेहपुर सड़क पर बुधवार की सुबह केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 9, 2025 11:19 PM

वजीरगंज. वजीरगंज-फतेहपुर सड़क पर बुधवार की सुबह केनारचट्टी में स्कूल बस के धक्के से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजन सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए बस संचालक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग की. मृतक इसी गांव के रविदास टोला निवासी रामजीत रविदास का पुत्र पंकज कुमार था, जो आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था. परिजनों के अनुसार वह सुबह उठकर शौच के लिए घर से निकल रहा था. तभी फतेहपुर से वजीरगंज की ओर आ रही स्कूल बस के पीछे का बंपर, जो एक तरफ से टूटकर लटका था उससे सड़क किनारे खड़े पंकज की छाती व हाथ पर जोरदार चोट लगने के बाद वही गिर गया. तुरंत इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बस को वहीं चालक के साथ रोककर रखा गया. लेकिन, चालक चकमा देकर फरार हो गया. बस में सवार बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन की सहायता से किसी दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया.

सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने की मारपीट

मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. आवागमन को बाधित कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची व ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी. लेकिन, कई घंटों तक तुरंत मुआवजा व कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे. ग्रामीण चालक के नशे में रहकर वाहन चलाने का आरोप भी लगा रहे थे. इस दौरान आम राहगीरों के साथ ग्रामीणों का बहस भी हुई. लगातार पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और यात्री हलकान दिखे. अंत में करीब 11 बजे बीडीओ प्रभाकर सिंह पहुंचे. समाजसेवियों व मुखिया पति अमरीश कुमार की सहायता से ग्रामीणों को समझाया व पीड़ित परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये देकर लगभग एक बजे दोपहर को जाम हटाया. सड़क जाम के दौरान गांव के ही एक लड़के के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. जिसे मौके पर रहे पुलिस बल ने बचाया. वहीं सड़क जाम हटाने के क्रम में पुलिस से कहासुनी होने लगी. इधर, मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार का इकलौता चिराग काल की भेंट चढ़ गयी है. पंकज चार बहनों का इकलौता भाई था. पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है