Gaya News : गेंद बिगहा में करेंट लगने से महिला की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के गेंद बिगहा गांव में बुधवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. एक युवक मुकेश कुमार महिला को बिजली के तार के पास से हटाने के क्रम में मामूली रूप से घायल हो गया है.
गुरारू. स्थानीय थाना क्षेत्र के गेंद बिगहा गांव में बुधवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. एक युवक मुकेश कुमार महिला को बिजली के तार के पास से हटाने के क्रम में मामूली रूप से घायल हो गया है. मृतका की पहचान गांव निवासी 50 वर्षीय उर्बिला देवी, पत्नी कृष्णदेव यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उर्बिला देवी मवेशियों के लिए घास काटने गांव के बधार (खेत) में गयी थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद देर शाम को ग्रामीणों ने देखा कि खेत के पास बिजली लाइन के तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया जी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. साथ ही बिजली विभाग के कर्मियों को भी सूचना दी गयी. घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोंची पंचायत की मुखिया अंजलि कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
