Gaya News : बिजली की चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, फसल राख
Gaya News : शेरघाटी शहर के वार्ड नंबर छह स्थित चक मुहल्ला के पास बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी.
शेरघाटी. शेरघाटी शहर के वार्ड नंबर छह स्थित चक मुहल्ला के पास बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी. इससे करीब छह कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इससे हजारों रुपये मूल्य की तैयार फसल राख हो गयी. गेहूं का खेत सीताराम दास का था. सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अग्निशमन की टीम भी दमकल के साथ मौके पर पहुंची थी. लेकिन, आग लगी की घटना तक वहां जाने का रास्ता नहीं होने के कारण दमकल गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकी. लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब जाकर मुहल्ला व बाकी के किसान ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि फसल के ऊपर से बिजली का हाई वोल्टेज तार गया है. हवा के कारण तार के आपस में टकराने के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिरने से आगलगी की घटना हुई है. लोगों ने कहा कि स्थानीय लोगों के हिम्मत व सुझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो आसपास में करीब 20 बीघा से अधिक रकबा में गेहूं की फसल लगी थी. इधर, घटना की जानकारी के बाद नगर पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर ने पीड़ित किसान से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं घटना की जानकारी को व विद्युत विभाग को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
