Gaya News : हमें जगदेव प्रसाद व आंबेडकर के विचारों का अध्ययन करना होगा

Gaya News : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में गुरुवार को सामाजिक न्याय विषयक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PRANJAL PANDEY | April 3, 2025 11:17 PM

बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में गुरुवार को सामाजिक न्याय विषयक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो लक्ष्मण यादव उपस्थित हुए. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मखदुमपुर सतीश दास सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशरफ अली खान व संचालन संगठन जिला टिकारी के प्रधान महासचिव राजद के अजय दांगी ने किया. वंचित वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित एकदिवसीय विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक चिंतक डॉ (प्रो) लक्ष्मण यादव ने कहा कि हम सभी वंचित वर्ग के लोग जगदेव प्रसाद व डॉ भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत को बनाना चाहते हैं. हमें उनके विचारों का अध्ययन करना होगा. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब तक हम अपने इतिहास को नहीं पढ़ेंगे, तब तक अपने आने वाले पीढ़ी के बारे में कुछ अलग नहीं कर सकते हैं. वहीं, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज लड़ाई संविधान बचाने की है. इस लड़ाई में अगर हम लोग अभी नहीं जागे तो आने वाले पीढ़ी के लिए नुकसानदायक होगा. वहीं, मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा आनेवाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की सरकार बनानी होगी. कार्यक्रम को पूर्व एसडीओ किशोरी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद यादव, इमामगंज प्रह्लाद प्रसाद, डुमरिया साजिद अहमद बागी, वसीम अकरम खान, प्रखंड प्रमुख अबिता कुमारी, अस्मिता कुमारी, अनुश्री रविंद्र यादव, बिंदु यादव, रघुनाथ यादव, शिवनंदन प्रसाद सिंह, शिव शंकर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है