Gaya News : झारखंड में ट्रेलर व हाइवा की टक्कर, गया निवासी चालक की जल कर मौत

Gaya News : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चोपादारू घाटी के समीप बुधवार को ट्रेलर व हाइवा के बीच टक्कर हुई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी और ट्रेलर चालक की जल कर मौत हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 18, 2025 11:05 PM

गोला ( रामगढ़). रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चोपादारू घाटी के समीप बुधवार को ट्रेलर व हाइवा के बीच टक्कर हुई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी और ट्रेलर चालक की जल कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया बहुदाग के बाराचट्टी निवासी विनोद कुमार यादव (35 वर्ष) पिता मुंशी यादव के रूप में हुई है. हजारीबाग के चौपारण निवासी हाइवा चालक विनय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि हाइवा ( बीआर 02 -1836) बोकारो से हजारीबाग आ रहा था. ट्रेलर ( जेएच02बीएन- 0036) बोकारो की ओर जा रहा था. इसी बीच, दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गये. इसमें ट्रेलर चालक दब गया और जलने से उसकी मौत हो गयी. यहां केवल चालक का जला हुआ अवशेष बचा हुआ रह गया. एक घंटे के बाद अग्निशमन वाहन की मदद से आग को बुझाया गया. घटना के बाद वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि घटना में ट्रेलर चालक की जल कर मौत हुई है, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल है. वाहनों की टक्कर के बाद इसमें आग लग गयी. जलते दोनों वाहनों के बीच भी वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर गोला पुलिस ने वाहनों के आगमन को बंद कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है