Gaya News : गुरुआ के भुरहा रोड मेें दो दुकानों से हजारों की चोरी

Gaya News:दोनों दुकान से करीब 10 हजार रुपये नकद व 15 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 24, 2025 11:15 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के भुरहा रोड में रविवार की रात गया प्रसाद के राशन दुकान व राजेश प्रजापत के टेलरिंग हाउस दुकान की ताला तोड़कर चोरों ने दोनों दुकान से करीब 10 हजार रुपये नकद व 15 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह जब राशन दुकानदार गया प्रसाद व उनकी पत्नी बबीता देवी दुकान खोलने पहुंचे, तो बाहर के ग्रिल का ताला टूटा था. इसके बाद दुकान में घुसकर देखा, तो कैश पैसे के अलावा काजू, किशमिश, पेट्रोल समेत कई प्रकार की सामग्री गायब था.वहीं टेलर मास्टर राजेश के दुकान से भी करीब पांच हजार रुपये गायब मिले. पीड़ित दुकानदारों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. गुरुआ थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी थी. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है