Gaya News : सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई उलझन या विवाद नहीं

Gaya News : पूर्व आइएएस अधिकारी सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा रविवार को गया जी पहुंचे.

By PRANJAL PANDEY | September 14, 2025 10:38 PM

गया जी. पूर्व आइएएस अधिकारी सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा रविवार को गया जी पहुंचे. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, जदयू महिला जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी, बीटीएमसी सदस्य अरविंद कुमार सिंह, 20 सूत्री सदस्य अवध बिहार पटेल, जदयू नेता अरुण राव, शंभु सिंह, अमरनाथ राय, मोहम्मद मुख्तार, बबन चंद्रवंशी, विनोद कुमार, अजय कुशवाहा सहित अन्य जदयू नेताओं ने अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सभी कार्यकर्ताओं के साथ बोधगया गये और वहां एक मीडिया के द्वारा आयोजित डिबेट कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं और 2025 विधानसभा चुनाव उनकी अगुवाई में लड़ा जायेगा. साथ ही एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई उलझन या विवाद नहीं है. विगत करीब 50 वर्षों से राजनीतिक जीवन में नीतीश कुमार सक्रिय हैं. रेल मंत्री की जिम्मेदारी हो या कृषि मंत्री का पद, जिस पद पर नीतीश कुमार रहे हैं, उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है. 2005 से अब तक उन्होंने बिहार को जिस रूप से सींचा है, हर वर्ग-हर समाज के लिए कामकाज किया है, उसी के आधार पर 2025 के चुनाव मैदान में जायेंगे. एक सवाल के जवाब में मनीष वर्मा ने कहा कि एक से लेकर टॉप 10 तक सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण वह उलूल-जुलूल की बातें करता रहता है.

जदयू संगठन को मजबूत करने पर बल

इधर, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने बीटीएमसी कार्यालय के पास निरीक्षण भवन भी गये और वहां पूर्व विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ घंटों औपचारिक बैठक की और उन्हें जदयू संगठन को मजबूत करने व हाल के दिनों में गया जी जिले में हो रहे एनडीए विधानसभा सम्मेलन के लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. इस मौके पर जदयू के वरीय नेता मधुसूदन राय, पूर्व सांसद विजय मांझी की पत्नी देवरानी देवी, अरुण राव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार दिवाकर, दिवाकर कुमार, जदयू डोभी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जदयू शेरघाटी प्रखंड अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, जहांगीर आलम, कैलाश पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ घंटों औपचारिक बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है