Gaya News : तीन डिग्री बढ़ा तापमान, आज फिर करवट ले सकता है मौसम

Gaya News : मौसम करवटें ले रहा है. बुधवार को हल्की आंधी व रिमझिम बारिश हुई पर दूसरे ही दिन गुरुवार को शरीर को झुलसा देनेवाली चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी महसूस की गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 8, 2025 11:11 PM

गया. मौसम करवटें ले रहा है. बुधवार को हल्की आंधी व रिमझिम बारिश हुई पर दूसरे ही दिन गुरुवार को शरीर को झुलसा देनेवाली चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी महसूस की गयी. गर्म हवा भी बही. इसी के साथ बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस उपर चढ़ गया. कड़ी धूप व लू जैसी हवा के बहने की वजह से दोपहर में बाजार में आवाजाही कम दिखी. इस बीच लग्न भी तेज है. लग्न को लेकर बाजार में खरीदार दिखे. लोग चेहरे को छाता, तौलिया, गमछी आदि से ढंग कर घर से निकल रहे थे. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को मौसम के फिर से करवट लेने की संभावना है. आसमान में बदली छाने, बिजली कौंधने के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौम के उतार-चढ़ाव का असर बैशाख-जेठ में होनेवाली फसलों व हरी सब्जियों पर पड़ रहा है. इससे किसान चिंतित हैं. इधर मौसम के खराब होने से लग्न पर असर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है