Gaya News : बालू लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
Gaya News:घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने नाना फुटलाही गम्हरिया निवासी कुलदीप मांझी के यहां रहता था. घटना के समय मृतक बबलू मांझी गांव के एक लिंक रोड जिसे बालू संवेदक द्वारा बनाया गया, उसी लिंक रोड पर साइकिल सीख रहा था
डोभी.
डोभी थाना क्षेत्र के फुटलाही गम्हरिया में जितेंद्र मांझी के 13 वर्षीय बेटा बबलू मांझी की मौत बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने डोभी-गया मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व डोभी सीओ के सहयोग से ग्रामीणों तथा आक्रोशित परिजनों को किसी समझा-बुझाकर काफी समय बाद जाम हटवाया गया. शव का पंचनामा कर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. इधर, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने नाना फुटलाही गम्हरिया निवासी कुलदीप मांझी के यहां रहता था. घटना के समय मृतक बबलू मांझी गांव के एक लिंक रोड जिसे बालू संवेदक द्वारा बनाया गया, उसी लिंक रोड पर साइकिल सीख रहा था. इस दौरान तेज गति से चली आ रही बालू लदा ट्रैक्टर साइकिल सीख रहा बबलू मांझी को अपने चपेट में ले लिया और सिर पर ट्रैक्टर के चढ़ जाने से बबलू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शव को उठाकर डोभी-गया मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन तथा डोभी सीओ परीक्षित कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया व मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता योजना दिलवाने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना को लेकर भाकपा-माले के डोभी सचिव रामलखन प्रसाद प्रशासन से अविलंब ट्रैक्टर मालिक तथा चालक प्राथमिकी दर्ज करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. डोभी पुलिस से बालू माफिया पर कडी़ कार्रवाई करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर भाकपा-माले उग्र अंदोलन करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
