Gaya News : दारोगा निलंबित, चौकीदार पर भी कार्रवाई के लिए अनुशंसा

Gaya News : सख्ती. शराब माफिया से बात के ऑडियो की जांच के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 10:45 PM

शेरघाटी. शराब माफिया व दारोगा का ऑडियो वायरल के मामले में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह की जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा आरडी बर्मन को एसएसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है. एएसपी ने बताया कि इस मामले में एक चौकीदार शिवकुमार यादव की भूमिका भी पायी गयी है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि गलत करनेवाले चाहे पदाधिकारी हों या आम लोग कार्रवाई होगी. गौरलतब है कि शनिवार से सोशल मीडिया पर तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें दारोगा आरडी बर्मन झारखंड के सैपुर गांव के एक युवक से बात कर रहे हैं. होली के ऐसे ही पार हो जाने की बात कर रहे हैं. युवक कह रहा है कि वह अभी ससुराल में है, नहीं मिल सकता. लेकिन, दारोगा वाट्सएप कॉलिंग से बात करने को उसे बोल रहे हैं. ऑडियो में युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि चौकीदार शिवकुमार यादव के द्वारा आपके नाम पर एक बोतल बियर की मांग की गयी है. वहीं, दूसरी ओर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि दारोगा भोर में ही सैपुर गांव में अकेले पहुंच गये. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोग गाली-गलौज एवं दारोगा के साथ मारपीट कर रहे हैं. दारोगा बता रहे हैं कि वह इंचार्ज हैं. वहीं, एक तीसरा ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें चौकीदार शिवकुमार यादव बड़ा बाबू के साथ तीन दारोगा सहित अन्य लोगों के लिए बियर की सात बोतलें मांग रहा है. इन ऑडियो-वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद जहां दारोगा आरडी वर्मन को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, चौकीदार की भूमिका की भी वरीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. वायरल ऑडियो पर दारोगा आरडी बर्मन ने दी प्रतिक्रिया इधर, दारोगा आरडी बर्मन ने प्रभात खबर के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ढाबचिरैंयां का क्षेत्र उनके सेक्टर में आता है. इसलिए वह अपने सेक्टर में घूमने अकेले सुबह-सुबह गये थे. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने चौकीदार को दे रखी थी और उसे बुलाया भी था. उन्होंने कहा कि 304/ 22 जो गोपालपुर का केस है उसके अनुसंधान पदाधिकारी भी हैं. इस मामले में फरार आरोपित को पकड़ने की तलाश में थे. उसके बारे में सूचना आकलन करने के लिए निकले थे. सैपुर गांव में वह नहीं गये थे. वह अपने क्षेत्र में थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने हमला कर दिया और सोने की चेन व मोबाइल आदि छीन लिया. घटना को लेकर शेरघाटी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है