Gaya News : गया एयरपोर्ट पर बढ़ी सख्ती, डोमेस्टिक यात्रियों की भी हो रही मुकम्मल जांच
Gaya News : गया एयरपोर्ट के रास्ते इंटरनेशनल उड़ानों की आवाजाही शुरू होने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है.
बोधगया. गया एयरपोर्ट के रास्ते इंटरनेशनल उड़ानों की आवाजाही शुरू होने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है. विशेष रूप से यात्रियों के लगेज की जांच में सतर्कता बढ़ाई गयी है. इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले यात्रियों के बैग की जांच के साथ अब डोमेस्टिक उड़ानों के यात्रियों के सामान की भी कड़ी तलाशी ली जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की इसी सख्ती के तहत गया से दिल्ली जाने वाले एक युवक के बैग से 10 कारतूस बरामद किये गये. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी यात्रियों के बैग की सघन जांच की जा रही है, ताकि तय सीमा से अधिक नकद लेन-देन पर रोक लगायी जा सके. विशेष रूप से दिल्ली और कोलकाता से आने वाले विमानों के यात्रियों के बैग की मुकम्मल जांच हो रही है. घरेलू उड़ानों से आने और प्रस्थान करने वाले यात्रियों के सामान की भी स्कैनिंग कर गहन जांच की जा रही है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंटरनेशनल और डोमेस्टिक यात्रियों के लगेज की जांच के लिए अलग-अलग व्यवस्था है, फिर भी अब दोनों श्रेणियों के यात्रियों की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
