Gaya News : आंधी ने वंदे भारत सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर लगायी ब्रेक

Gaya News : गुरुवार की दोपहर अचानक आंधी के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा.

By PRANJAL PANDEY | April 10, 2025 11:01 PM

गया. गुरुवार की दोपहर अचानक आंधी के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. वहीं चाकंद रेलवे स्टेशन के पास एक घंटा 45 मिनट पर पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. पैमार-नटेसर रेलखंड के साथ-साथ गया-पटना रेलखंड पर जहां-जहां ट्रेनों को रोका गया. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मानपुर की ओर से धनबाद जाने वाली ट्रेनों को गया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आंधी के कारण ओवरहेड तार में बिजली नहीं आने के कारण परेशानी हो रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से टाटानगर जानेवाली वंदे भारत गया रेलवे स्टेशन तीन बजकर 20 मिनट के बजाय पांच बजकर पांच मिनट पर पहुंची. इसके बाद टाटानगर जाने के लिए छह बजकर 45 मिनट पर खुली. वंदे भारत करीब दो घंटे लेट चली. वहीं गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों को भी पोठही,नदवां, बेलागंज, जहानाबाद के पास रोका गया. जहानाबाद-पटना रेलखंड के बीच रेलवे लाइन के किनारे पेड़ गिर जाने के बाद परिचालन प्रभावित रहा.

अधिकारियों के साथ टेक्निकल टीम ने किया निरीक्षण

चाकंद के पास पटना-टाटानगर वंदे भारत के परिचालन में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ टेक्निकल टीम ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. वहीं जहां-तहां करेंट प्रवाहित होने पर उसे ठीक किया गया. वहीं अलग-अलग रेलवे लाइन पर निरीक्षण कर तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया. इसके बाद करीब तीन घंटे के बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ. जैसे-जैसे तकनीकी खराबी दूर की जा रही थी. वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है