Gaya News : शीघ्र कृषि फीडर को दुरुस्त करा बिजली की दिक्कतों को दूर करें

Gaya News : प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई.

By PRANJAL PANDEY | May 5, 2025 11:07 PM

टिकारी. प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई. इसमें नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल पासवान, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा व सभी सदस्यों का परिचय जाना और उन्हें सम्मानित किया. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रता वाले लाभुक तक हर हाल में पहुंचाये जाने को लेकर चर्चा हुई. कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधायक डॉ अनिल कुमार ने समस्याओं को जाना और समस्याओं के निदान की दिशा में समय रहते कार्य करने का निर्देश दिया. बिजली की समस्या पर विधायक डॉ कुमार ने विभाग के जेइ को यथा शीघ्र कृषि फीडर को दुरुस्त करने की दिशा में पहल करने की बात कहीं. इस बैठक में मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) डॉ अभय कुमार रमन ने सदन को अवगत कराया कि टिकारी प्रखंड क्षेत्र में 39,158 बच्चे विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे है. 25,127 बच्चों को अबतक पाठ्य-सामाग्री उपलब्ध करा दी गयी है. शेष बचे बच्चों को शीघ्र पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. सदस्यों द्वारा छोटी-छोटी समस्याओं की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इस बैठक में बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ मयंक शेखर, भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष सह 20 सूत्री के अध्यक्ष अनिल पासवान, उपाध्यक्ष जदयू नेता लक्ष्मी कुशवाहा, नंदलाल पटेल, संजय दांगी, सुनील चंद्रवंशी, कौशल कुमार, विनोद शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश जैन,पुष्पा चौरसिया व डॉ सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है