Gaya News : ड्यूटी पर जाने के दौरान सीआइएसएफ की महिला जवान की हादसे में मौत
Gaya News : गुरुआ थाना क्षेत्र के श्रीरामबिगहा गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद की पुत्री और सीआइएसएफ जवान 26 वर्षीय प्रिया कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के श्रीरामबिगहा गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद की पुत्री और सीआइएसएफ जवान 26 वर्षीय प्रिया कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सोमवार सुबह वह स्कूटी से गुरुआ से गया एयरपोर्ट ड्यूटी के लिए जा रही थीं. इसी दौरान चेरकी के निकट एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे की खबर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि प्रिया की शादी छह वर्ष पूर्व बेला के डीहा पनारी गांव में हुई थी और वह एक बच्चे की मां थीं. ड्यूटी के कारण वह इन दिनों मायके में रह रही थीं. परिजनों के अनुसार प्रिया अपने परिवार और नौकरी दोनों के प्रति जिम्मेदार और सक्रिय थीं. दुर्घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है और ग्रामीण परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. श्रीरामबिगहा गांव में मातम का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
