Gaya News : पितृपक्ष मेले में झपट्टामार गिरोह सक्रिय

Gaya News : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में गया जी शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब चार हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

By PRANJAL PANDEY | September 14, 2025 10:39 PM

गया जी. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में गया जी शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब चार हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन्हीं अपराधियों में बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह भी गया जी शहर में सक्रिय हो गया है. शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह ने गया जी शहर में स्थित एसएसपी कोठी के ठीक सामने स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सिंह के घर के पास से गुजर रहे जेवर व्यवसायी संजय कुमार वर्मा की पत्नी सविता देवी के गले से सोने की चेन छीनी और वहां से नौ-दो ग्यारह हो गये. हालांकि, व्यवसायी ने शोर मचाया और अपराधियों का पीछा भी करने का प्रयास किया. लेकिन, लहेरिया कट मारते हुए दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. एसएसपी कोठी के सामने स्थित डॉ रामाधार तिवारी की क्लिनिक के सामने मुहल्ले में रहनेवाले पीड़ित जेवर व्यवसायी संजय कुमार वर्मा बुलियन एसोसिएशन के सचिव हैं. पीड़ित श्री वर्मा ने बताया कि उनके परिवार के नौ सदस्य गया जी में पिंडदान करने आये हुए हैं. वह अपनी पत्नी सविता देवी के साथ बुलियन भवन में गये और सभी रिश्तेदारों को वहां रात्रि विश्राम का इंतजाम करा कर स्कूटी से पत्नी के साथ अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह मेन रोड से डॉ विनोद कुमार सिंह के क्लिनिक के पास पहुंचे, त्यों हि पल्सर पर सवार हेलमेट पहने दो युवक तेजी से पीछे से आये और उनके पत्नी सविता के गले से 25 ग्राम सोने का चेन व लॉकेट झपट्टा मार कर फरार हो गये. इस घटना के पास वहां मुहल्लेवासी जुट गये. सूचना मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस टीम भी वहां आ गयी और डॉ विनोद कुमार सिंह की क्लिनिक में लगे सीसीटीपी फुटेज खंगाला गया तो अपराधियों की करतूत नजर आयी. उन्होंने बताया कि उक्त वीडियो फुटेज को रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को दिया, ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके.

छह सितंबर को चिकित्सक को बनाया था निशाना

छह सितंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह से जुड़े अपराधियों ने रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी मकान नंबर 234 रामबालक प्रसाद के घर के पास से गुजर रहे शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ राजेश्वर शर्मा के गले से सोने की चेन छीनी और भाग निकले. हालांकि, चिकित्सक डॉ राजेश्वर शर्मा ने शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे भागे, लेकिन बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दोनों अपराधी वहां से भाग निकले. इस मामले को लेकर पीड़ित चिकित्सक ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जेल के सामने से हुई पॉकेटमारी, कार्ड से उड़ाये 26 हजार रुपये

गया जी शहर में जेल के पास ऑटो पर बैठने के दौरान अपराधियों ने पूर्व सैनिक सैयद मोहम्मद लुतफुल्लाह को निशाना बनाया और उनका पॉकेटमारी कर उनके डेबिट कार्ड से 26 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित पूर्व सैनिक ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है