Gaya News : चौपारण से मानपुर आ रहा तस्कर 35 बोतल विदेशी शराब के साथ अरेस्ट

Gaya News : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जगजीवन महाविद्यालय के समीप बाइक सवार शराब धंधेबाज को बुधवार की दोपहर दबोच लिया. उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 375 एमएल के 35 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 8:00 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जगजीवन महाविद्यालय के समीप बाइक सवार शराब धंधेबाज को बुधवार की दोपहर दबोच लिया. उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 375 एमएल के 35 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. पूछताछ में शराब धंधेबाज ने बताया कि वह मूल रूप से बाराचट्टी थाना क्षेत्र अतर्गत बेरोखाप गांव का रहनेवाला है और उसका नाम विकास कुमार है. वह बाइक पर सवार होकर झारखंड के चौपारण से शराब लेकर मानपुर को आ रहा था, तभी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है