Gaya News : भगवा ध्वज से सजा शेरघाटी
Gaya News:रामनवमी पूजा समिति द्वारा पूरा शहर राम नाम के भगवा झंडा व देवी देवताओं व महापुरुषों के तस्वीर से सज गया है
शेरघाटी. चैती नवरात्र शुरू होते ही शहर की रौनक बढ़ गयी है. वहीं रामनवमी की तैयारी भी शहर में जोर-जोर से शुरू हो गयी है. रामनवमी पूजा समिति द्वारा पूरा शहर राम नाम के भगवा झंडा व देवी देवताओं व महापुरुषों के तस्वीर से सज गया है. शहर के काली मंदिर से लेकर गोला बाजार होते हुए राम मंदिर और स्टेट बैंक तक राम नाम का भगवा झंडा पूरे शहर में लहर रहा है. वहीं शहर में लगी देवी देवताओं के चित्र आकर्षण का केंद्र बना है. पद्मावती मंदिर, काली मंदिर, श्री राम मंदिर स्थित देवी मंदिर, रमना मुहल्ला स्थित देवी मंदिर, एक शिवालय स्थित दुर्गा मंदिर में माता रानी के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा है. इधर, पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के वह लेकर भव्य तैयारी की गयी है. जुलूस में अलग-अलग प्रांतों से झांकी एवं गाजे-बाजे की टीम को बढ़ाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
