Gaya News : मगध विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक आज, पारित होगा सालाना बजट

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार की सुबह 11 बजे से मगध विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:13 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार की सुबह 11 बजे से मगध विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक शुरू होगी. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही करेंगे व वित्तीय परामर्शी वित्तीय वर्ष 2025-26 का सालाना बजट पेश करेंगे. सीनेट की बैठक में कॉलेजों को नया संबंधन व संबंधन का दीर्घीकरण का प्रस्ताव भी पेश किया जायेगा, जिसे सीनेट की मंजूरी प्राप्त की जायेगी. इसके अलावा मगध विश्वविद्यालय में कई नये कार्यों के संचालन शुरू कराने व मगध के जिलों, यथा, गया, पवादा, जहानावाद, अरवल व औरंगाबाद स्थित काॅलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के प्रस्ताव भी पेश किये जायेंगे. उधर, विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ द्वारा सीनेट की बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की गयी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है