Gaya News : दवा व्यापारी से लूटकांड का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

Gaya News : चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने एनएच 83 स्थित बारा पुल के पास 11 मई की दोपहर सफेद रंग की बाइक पर सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी से लूटपाट की थी.

By PRANJAL PANDEY | May 23, 2025 11:02 PM

बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने एनएच 83 स्थित बारा पुल के पास 11 मई की दोपहर सफेद रंग की बाइक पर सवार अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी दवा व्यवसायी देवेश कुमार अग्रवाल से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये, एक स्कूटी और मोबाइल फोन लूट लिया था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकंद थाना अध्यक्ष अवध किशोर की अगुआई में पुलिस टीम ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विनोवा नगर निवासी अजीत कुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम

चाकंद थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पीड़ित व्यवसायी देवेश कुमार अग्रवाल के बयान पर चाकंद थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी (विधि-व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम में चाकंद थानाध्यक्ष, कई उप निरीक्षक और टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल थे.

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

पुलिस जांच में अजीत कुमार मांझी की गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. साथ ही, इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों और उसके गिरोह के सदस्यों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है