Gaya News : घाट सेक्शन में इंजन फेल, तीन घंटे बाधित रहा डाउन रेल परिचालन
Gaya News : गया–कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन में बुधवार दोपहर मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन लाइन पर करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.
फतेहपुर. गया–कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन में बुधवार दोपहर मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से डाउन लाइन पर करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इस दौरान अलग-अलग स्टेशनों पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया की ओर जा रही मालगाड़ी पहाड़ी और जंगली क्षेत्र से होकर गुजरने वाले गुरपा–गझंडी घाट सेक्शन में थी. नाथगंज स्टेशन के पास पहुंचते ही मालगाड़ी का इंजन आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आया और गझंडी स्टेशन से एक अतिरिक्त इंजन भेजा गया. अतिरिक्त इंजन जोड़ने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. करीब तीन घंटे बाद डाउन रेलखंड पर रेल परिचालन को सामान्य किया जा सका. घटना के कारण ट्रेन संख्या 2312 यदुग्राम स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 2365 गुरपा स्टेशन पर, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेनों के लंबे समय तक खड़े रहने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों में नाराजगी देखी गयी, क्योंकि यह ट्रेन पहले से ही विलंब से चल रही थी और इस घटना के कारण और अधिक देर हो गयी.
फेसर में मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरीं
गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. फेसर स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास गया की ओर जा रही एक मालगाड़ी जब फेसर स्टेशन की लूप लाइन से गुजर रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये. घटना के बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई. घटना लूप लाइन में होने के कारण किसी भी दिशा में यात्री या मालगाड़ियों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा. स्थानीय रेल कर्मियों ने घटना की सूचना तत्काल डीआरएम और रेलवे की तकनीकी टीम को दी. सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू किया. यह घटना मंगलवार की देर रात करीब 11.55 बजे हुई थी. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक पटरी से उतरे डिब्बों को दोबारा ट्रैक पर चढ़ा दिया गया. इस दौरान रेल पटरी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसकी मरम्मत करायी गयी. प्रभावित तीन डिब्बों को अलग कर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर डीआरएम उदय सिंह मीना, यातायात निरीक्षक अमरेंदु गुप्ता, रेलवे निरीक्षक रामविलास राम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की. वहीं स्टेशन प्रबंधक ने घटना को लेकर बयान देने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच स्वयं वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
