Gaya News : डोभी में सड़क हादसा, गया-औरंगाबाद के कई घायल

Gaya News : डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धठेरिया मोड़ के समीप मुन्ना नामक यात्री बस ने फ्रिज लदे एक ट्रक में पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया.

By PRANJAL PANDEY | June 15, 2025 10:53 PM

डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धठेरिया मोड़ के समीप मुन्ना नामक यात्री बस ने फ्रिज लदे एक ट्रक में पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया. धक्का इतनी जबरदस्त थी कि बस पीछे 100 फीट की दूरी पर खेत में चली गयी. जानकारी के अनुसार, बस गया से औरंगाबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा दर्जनों लोगो की मौके पर मौत हो जाती. इस घटना के वक्त कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने पहुंचकर सभी घायलों को बस से उतार कर नजदीक के डोभी सीएचसी में भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में घायलों को मगध मेडिकल रेफर किया. गंभीर रूप से घायलों की पहचान बस चालक शेरघाटी थाना क्षेत्र के कुशा निवासी देवा यादव, डुमरी निवासी मीना देवी, औरंगाबाद के नवीनगर के राजबरिया निवासी एसएसबी जवान हरेंद्र तिवारी, आमस निवासी नेहा कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं, डोभी थाना क्षेत्र के अच्छवां निवासी देवंती देवी व पुत्री नेहा कुमारी एवं औरंगाबाद खैरा निवासी अशोक कुमार, आमस महुआवां निवासी नीरू कुमारी को हल्की चोटें आयी हैं. इलाज यही किया जा रहा है. मौके पर डोभी थाने की पुलिस ने पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर स्थिति को नियंत्रण किया. सड़क पर ट्रक के पलट जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है