Gaya News : स्पीड ट्रायल के बाद रिपोर्ट तैयार करने में जुटी अफसरों की टीम

Gaya News : डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर स्पीड ट्रायल होने के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम अब रिपोर्ट तैयार कर सीआरएस के पास भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

By PRANJAL PANDEY | April 5, 2025 11:09 PM

गया. डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर स्पीड ट्रायल होने के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम अब रिपोर्ट तैयार कर सीआरएस के पास भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ ट्रायल खत्म होने के बाद बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के लगभग 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कार्ड रेलवे ट्रैक को कवर किया जा रहा है. इनमें प्रधानखंटा से धनबाद, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, सोननगर होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 412 किलोमीटर रेलखंड में अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. शनिवार से अधिकारियों की टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुट हो गयी है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद एक बार फिर ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी की जायेगी. हालांकि, इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है. ट्रेनों की 160 की स्पीड होने से पहले रेल पटरियों के साथ-साथ सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. डीडीयू व धनबाद मंडल के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान एक-एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है. रफ्तार से सुरक्षित यात्रा कराने के मकसद से रेलवे ट्रैक के दोनों और सुरक्षा बाड़ भी लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है