Gaya News : 14 अप्रैल से होगी सर्वे, दलित टोले की समस्याएं होंगी दूर : बीडीओ

Gaya News: अप्रैल से महादलित टोले में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिये जायेंगे

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 31, 2025 10:30 PM

गया.

नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले महादलित टोले में सर्वे कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम शुरू की जायेगी. ताकि, ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास का काम तेजी से की जा सकें. यहीं नहीं, हर योजनाओं का लाभ घर तक मिले. उक्त बातें नगर प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक के दौरान सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहीं. इस बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शताक्षी व सभी पंचायत के विकास मित्र व अन्य लोग शामिल थे. बीडीओ ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. 14 अप्रैल से महादलित टोले में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिये जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति टोलों में सभी परिवारों को राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, विद्यालयों में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्रों में दाखिला, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का निर्माण, आधार कार्ड का निर्माण कुशल युवा व कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि व बंदोबस्ती पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजना, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजना, हर घर नल का जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय का लाभ देने के लिए योजना तैयार कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है