Gaya News : शिवम हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी शिवम की गोली मारकर हत्या के मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है.

By PRANJAL PANDEY | September 14, 2025 10:43 PM

फतेहपुर. थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी शिवम की गोली मारकर हत्या के मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मृतक के चाचा परशुराम सिंह के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शिवम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बाहर बुलाया था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव से 400 मीटर दूर निर्माणाधीन स्कूल भवन के एक कमरे में शिवम खून से लथपथ पड़ा मिला. आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-रजौली मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराधियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एएसपी मनोज कुमार ने हत्याकांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित करने की बात कही थी. भाजपा जिला इकाई पूर्वी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जिलाध्यक्ष विजय मांझी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. क्या कहते हैं थाना प्रभारी प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. शिवम का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है और संदिग्ध नंबरों का सत्यापन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है