Gaya News : पुलिस व होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवाओं को दिया गया गद्दा

Gaya News : गुलरियाचक व खुरार के युवाओं व महिलाओं में खुशी

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 10:34 PM

गया. नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत स्थित गुलरियाचक व खुरार के युवाओं व महिलाओं द्वारा बिहार पुलिस और होमगार्ड भर्ती की शारीरिक परीक्षा (फिजिकल) की तैयारी के लिए हाई जम्प का अभ्यास शुरू किया है. अभ्यास के दौरान चोट लगने की समस्या को देखते हुए, युवा समाजसेवी सह वार्ड सचिव विकास कुमार ने अपनी ओर से 24,000 रुपये मूल्य का गद्दा खरीदकर युवाओं को भेंट किया. इससे अब वे सुरक्षित तरीके से हाई जम्प का अभ्यास कर सकेंगे और भर्ती परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे. गद्दा मिलने पर तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा, “एक ही बार आग्रह करने पर विकास कुमार ने हमारी जरूरत को समझा और तुरंत गद्दा उपलब्ध करा दिया. ऐसे मददगार समाजसेवी धनसीर पंचायत में एक मिसाल रूप में कायम हैं. लोगों ने बताया कि पांच वर्षों से विकास कुमार सभी ग्रामीणों और युवाओं का निःशुल्क कार्य करते आ रहे हैं. उनके द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है