Gaya News : सीयूएसबी के शोधार्थी रोहित कुमार मौर्य का केमवेदा लाइफ साइंसेज में हुआ प्लेसमेंट

Gaya News : सीयूएसबी के केमिस्ट्री विभाग के शोधार्थी छात्र रोहित कुमार मौर्य का केमवेदा लाइफ साइंसेज में शोध सहयोगी पद के लिए प्लेसमेंट हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:14 PM

गया. सीयूएसबी के केमिस्ट्री विभाग के शोधार्थी छात्र रोहित कुमार मौर्य का केमवेदा लाइफ साइंसेज में शोध सहयोगी पद के लिए प्लेसमेंट हुआ. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने रोहित कुमार मौर्य को बधाई देते हुए उनके शोध पर्यवेक्षक डॉ महेंद्र खत्रवथ की सराहना की है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अमिय प्रियम एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों ने भी रोहित को बधाई और शुभकामनाएं दी है. विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ महेंद्र खत्रवथ ने बताया कि हाल ही में रोहित ने अपना शोध थीसिस जमा किया है जिसका शीर्षक अल्काइन असिस्टेड एनुलेशन अप्रोच टूवर्ड्स सिंथेसिस ऑफ थेराप्यूटिकली इम्पोर्टेंट नाइट्रोजन एंड ऑक्सीजन हेटरोसाइकल्स है. यह शोध औषधीय रूप से महत्वपूर्ण हेटेरोसाइक्लिक यौगिकों के लिए उपन्यास सिंथेटिक पद्धति विकसित करने पर केंद्रित है. श्री मौर्य के परिश्रमी प्रयासों और व्यापक शोध के कारण उनके निष्कर्षों को विले, साइंसडायरेक्ट और बेंथम साइंस सहित कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है