Gaya News : महाबोधि मंदिर को लेकर सलोप पार्टी ने दायर की जनहित याचिका
Gaya News : महाबोधि मंदिर की धार्मिक पहचान को लेकर पैदा किये जा रहे विवाद को लेकर समाजवादी लोक परिषद (सलोप) ने गया जिला न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है.
बोधगया. महाबोधि मंदिर की धार्मिक पहचान को लेकर पैदा किये जा रहे विवाद को लेकर समाजवादी लोक परिषद (सलोप) ने गया जिला न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक संरचना की जांच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ ) से कराने की मांग की है. सलोप के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमांशु शेखर ने विवाद को षड्यंत्रकारी गतिविधि बताया है. इस मसले पर महासचिव ऋचा झा, मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष मनोज मिश्र पद्मनाभ के साथ पार्टी की ओर से अधिवक्ता मुन्ना कुमार ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा कि हमने केवल न्याय की मांग की है. राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह याचिका किसी धर्म के विरोध में नहीं, बल्कि ऐतिहासिक सत्य की खोज और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा हेतु है. राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि हम समाधान चाहते हैं. बोधगया की भूमि शांति का प्रतीक है, उसे विवाद की भूमि नहीं बनने दिया जायेगा. पार्टी के नेता डॉ रघुवंश मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ अनुराधा, गौतम पराशर, विकास सिन्हा, मनीष, अमित और ह्रदय मिश्रा ने भी याचिका को समर्थन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
