Gaya News : एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब लाउंज में चार्जिंग की सुविधा

Gaya News : गया एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां से अब घरेलू (डोमेस्टिक) के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय (इंटरनेशनल) उड़ानों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है.

By PRANJAL PANDEY | October 8, 2025 10:28 PM

बोधगया. गया एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां से अब घरेलू (डोमेस्टिक) के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय (इंटरनेशनल) उड़ानों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में इंटरनेशनल यात्रियों के साथ-साथ डोमेस्टिक यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसी क्रम में लाउंज क्षेत्र में मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा दी गयी है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए टेबल भी लगायी गयी है, ताकि वे इंतजार के दौरान अपने लैपटॉप से कामकाज कर सकें. पहले मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर यात्रियों को परेशानी होती थी और चार्जिंग प्वाइंट ढूंढना पड़ता था, जो सभी के लिए आसान नहीं था. अब लाउंज में यह सुविधा मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी. अन्य सुविधाओं के तहत यूरिनल और शौचालय को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि गया एयरपोर्ट की महत्ता और डोमेस्टिक व इंटरनेशनल यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यात्रियों की जरूरतों के हिसाब से अन्य सुविधाएं भी बहाल की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है