Gaya News : छकरबंधा से कुख्यात नक्सली बिफन यादव गिरफ्तार

Gaya News : सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया एजीआर एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के छकरबंधा से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:08 PM

डुमरिया. सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया एजीआर एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के छकरबंधा से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार सुबह करीब 9:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के दिशा निर्देशन में एसएसबी-सी कंपनी डुमरिया सहायक कमांडेंट गुलशन थापा के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी व एजीआर एसटीएफ की टीम गठित की गयी. उक्त गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार संयुक्त कार्रवाई करते हुए छकरबंधा थाना क्षेत्र से आरोपित विपत यादव के पुत्र बिफन यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली बिफन यादव कई कांडों का वांछित नक्सली बताया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए डुमरिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है